बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 85 गेंदों पर 80 रन बनाए, शार्दुल ठाकुर को 3, शमी को 2, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली
बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा है. इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन ने 85 गेंदों पर 80 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि तौहीद हृदय ने 81 गेंदों पर 54 रनों का योगदान दिया. इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही. शाकिब अल हसन की टीम को पहला झटका 13 रनों के स्कोर पर लगा. बांग्लादेश के 4 बल्लेबाज 59 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे. हालांकि, इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदय के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की पार्टनरशिप हुई. दरअसल, बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर ने निराश किया. बांग्लादेश के टॉप-3 बल्लेबाजों ने क्रमशः 13, 0 और 4 रन बनाए. वहीं, मेंहदी हसन मिराज ने 28 गेंदों पर 13 रनों का योगदान दिया. शमीम हौसेन 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा नसुम अहमद ने 45 गेंदों पर 44 रनों का योगदान दिया. जबकि मेंहदी हसन ने 23 गेंदों पर 29 रनों का उपयोगी पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी शमी ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह एशिया कप का आखिरी सुपर-4 राउंड मैच है. भारत और श्रीलंका की टीम फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.
जडेजा ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने 200 वनडे विकेट पूरे करने का कारनामा किया है. इस मुकाबले में जडेजा ने शमीम हुसैन का विकेट हासिल करने के साथ यह उपलब्धि हासिल की. अब वह भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी बन गए हैं. इसके अलावा जडेजा कपिल देव के बाद दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे में 200 या उससे अधिक विकेट के साथ 2000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
भारत के लिए वनडे में अब तक बतौर स्पिन गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर जिन्होंने अपने करियर में कुल 334 विकेट हासिल किए. वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर 265 विकटों के साथ हरभजन सिंह का नाम आता. तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा 200 विकेट साथ हैं.
रवींद्र जडेजा इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बाद दूसरे ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी बने हैं जो वनडे फॉर्मेट में बल्ले से 2000 से अधिक रन बनाने के साथ 200 विकेट भी लेने में कामयाब हुए हैं. जडेजा ने यह मुकाम अपने 182 वनडे मैच में हासिल की. अब तक जडेजा का 50 ओवर्स फॉर्मेट में गेंद से 36.85 का औसत देखने को मिला है. बता दें कि जडेजा ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट में 275 और टी20 में 51 विकेट भी हासिल किए हैं.
रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले अपनी बल्लेबाजी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बयान देते हुए कहा कि मैं इस समय अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दे रहा हूं और गेंद को स्टंप पर फेंकने की कोशिश करता हूं ताकि उन्हें रूम ना मिल सके. मैं फील्ड को देखकर उसी हिसाब से बल्लेबाज को गेंद फेंकता हूं.
कोहली को दिया गया आराम तो खिलाड़ियों को पानी पिलाया
विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने आराम दिया. लेकिन मैच के दौरान ये खिलाड़ी आराम करने की बजाए एक अलग ही भूमिका निभाता नजर आया. विराट कोहली ने अपने जूनियर खिलाड़ियों को पानी पिलाया।
तिलक वर्मा का डेब्यू, विराट को आराम
टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन से 5 खिलाड़ियों को किया बाहर
भारतीय टीम एशिया कप 2023 के आखिरी ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ रही है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच में पहले गेंदबाजी की है। कप्तान रोहित ने इसी वजह से पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। वह चाहते हैं कि भारतीय बल्लेबाज लाइट्स में बैटिंग करें। इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 5 बदलाव किए गए हैं। भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा वनडे डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज में टी20 डेब्यू किया था। हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तिलक ने 7 टी20 मैच में भारत के लिए 174 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे। लिस्ट ए क्रिकेट यानी घरेलू वनडे की बात करें तो तिलक वर्मा ने 25 मैच में 56 की औसत और 102 की स्ट्राइक रेट से 1236 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 5 फिफ्टी शामिल है। उनकी सबसे बड़ी पारी 156 रनों की है। इसके साथ ही तिलक के नाम 8 विकेट भी हैं। वहीं बांग्लादेश के लिए बांग्लादेश के लिए तंजिम शाकिब पदार्पण कर रहे हैं। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को बाहर किया गया है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर टीम में आए हैं।