कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डॉक्टरों ने 10 दिन आराम करने की सलाह दी है। स्पेन और दुबई के 12 दिवसीय दौरे से लौटने के बाद वे इलाज के लिए कोलकाता के सरकारी अस्पताल SSKM पहुंचीं। यहां के एक अधिकारी ने बताया कि उनके घुटनों को लेकर जांच की गईं। इसके बाद ही उन्हें रेस्ट करने के सलाह दी गई है।दरअसल, ममता बनर्जी को जून में विदेश यात्रा के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी। इसी के बाद से उन्हें घुटने में लगातार परेशानी आ रही थी।ममता बनर्जी को 27 जून को विदेश यात्रा के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी। इसी घुटने में उन्हें इस साल की शुरुआत में हेलिकॉप्टर से उतरते समय भी चोट लगी थी। उनके घुटनों की जांच SSKM अस्पताल में गई जांच में ममता के बाएं पैर के घुटने के लिगामेंट में चोट का पता चला। साथ ही उनके बाएं कूल्हे के जोड़ में भी लिगामेंट की चोट के निशान थे। अस्पताल में उन्हें भर्ती होने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह घर पर ही रहकर इलाज जारी रखेंगीं।