हनुमा विहारी रेस्ट ऑफ इंडिया और उनादकट सौराष्ट्र के कप्तान
नई दिल्ली। इस साल ईरानी कप का मैच सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों के स्च्ॉड की घोषणा की जा चुकी है। हनुमा विहारी को रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। बता दें ईरानी कप मैच 1 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा। अभिमन्यू ईश्वरन टाइफाइड की वजह से रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में जगह नहीं बना पाए। ईश्वरन ने इस रणजी सीजन में 798 रन बनाए थे। वहीं इस रणजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जलज सक्सेना को भी टीम में जगह नहीं मिली है। हनुमा विहारी को ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी दी गई है। विहारी की कप्तानी में ही साउथ जोन ने इस साल की दलीप ट्रॉफी जीती थी। इंडिया ए के खिलाड़ियों के एशियन गेम्स में व्यस्त होने के कारण रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में यंगस्टर्स को मौका दिया गया है। यश धुल, रोहन कुन्नुमल को टीम में शामिल किया गया है।
अभिमन्यू ईश्वरन ने पिछले रणजी सीजन में 798 रन बनाए थे। टाइफाइड की वजह से उन्हे रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम से बाहर रखा गया है। ईरानी कप मैच सीजन की रणजी विजेता टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाता है। यह टेस्ट फॉर्मेट मैच होता है जो उन्हीं नियमों के हिसाब से 5 दिन तक चलता है।