10वां वॉर्मअप मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पहला वॉर्मअप मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 345 रन बोर्ड पर लगाए थे। बाबर आजम ने (80 रन) और मोहम्मद रिजवान ने (103 रन) की सर्वाधिक रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड ने 38 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पिछला वॉर्मअप मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था, जो बारिश के चलते रद्द पर समाप्त हुआ। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार खेल दिखाया था। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को अधिक सहयोग प्रदान करते हुए नजर आती है।
तेज गेंदबाजों को शुरूआत में सीम और स्विंग मिलेगी। खेल आगे बढ़ने के साथ इस पिच पर स्पिनरों को मदद मिलते हुए नजर आएगी। टॉस जीतकर इस मैदान में पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है। इस पर पहली पारी का औसत स्कोर 248 रन है।