आग बुझाने में लगी फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां, हादसे में कोई हताहत नहीं
सूरत। सूरत शहर के फेमस बॉम्बे मार्केट में स्थित एक साड़ी के शोरूम में मंगलवार तड़के सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते शोरूम समेत आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने में फायर की 8 गाड़ियां लगानी पड़ीं। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूरत नगर निगम के फायर ब्रिगेड के अधिकारी कृष्णा मोड ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें तड़के सुबह सूरत के बॉम्बे मार्केट में एक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। पहले तीन गाड़ियां रवाना की गई थीं। इसके बाद आसपास के अन्य इलाकों से 5 और गाड़ियां रवाना की गईं। हालात अब काबू में है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। दूर से ही दिखाई दे रही थीं आग की लपटें व्यापारी नरेंद्र दवे ने बताया कि इस पुराने बॉम्बे मार्केट में बड़ी संख्या में साड़ी की दुकानें हैं। समय पर फायर ब्रिगेड की कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। थोड़ी और देर होती तो पूरा मार्केट आग की चपेट में आ जाता। हमारी मार्केटिंग टीम ने भी बहुत अच्छे से आग बुझाने की कोशिश की. जिससे आग पर जल्द काबू पा लिया गया। शोरूम में आग लगने के बाद दूर से ही आग की ऊंची लपटें दिखाई दे रही थीं। एक अन्य व्यापारी ने बताया कि उगत इलाके में श्रीजी नगरी के पास एक बड़ा स्क्रैप गोदाम है। आग संभवत: इसी गोदाम में लगी थी। इसके बाद साड़ी का शोरूम भी इसकी चपेट में आ गया। आग दूसरी दुकानों तक भी पहुंची, लेकिन फायर ने उस पर काबू पा लिया, जिससे नुकसान टल गया। हालांकि, जिस शोरूम में आग लगी, वहां लाखों का नुकसान हुआ है। नुकसान का सही अंदाजा बाद में ही चल पाएगा।
gujaratvaibhav.com