अभिनेता अनिल कपूर की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर ने उद्योगपति आनंद आहूजा के साथ शादी के बाद से फिल्मी दुनिया से काफी हद तक दूरी बना रखी है। वह अपने परिवार पर ध्यान दे रही हैं। बुधवार (8 मई) को सोनम और आनंद की शादी की छठी सालगिरह मौके पर आनंद के लिए कुछ फोटो शेयर करते हुए एक प्यार भरा नोट लिखा है।किसी भी तस्वीर में सोनम ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया। इस पोस्ट के कैप्शन में सोनम ने लिखा, “तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो, तुम मेरे सब कुछ हो, सालगिरह मुबारक हो। आपका बिना शर्त प्यार और समर्थन मेरा मजबूत सहारा है। आपसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फैसला है। आपके साथ स्वर्ग जैसा लगता है। मैं आपसे शब्दों के जरिये जितना बयां कर रही हूं, उससे कहीं ज्यादा प्यार करती हूं।”