चंदौली । UP के चंदौली में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर रात 1:30 की है। न्यू महल इलाके के रहने वाले भारत जायसवाल के मकान में सेप्टिक टैंक की सफाई का काम चल रहा था।तीन मजदूर सेप्टिक टैंक में उतरे थे। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से एक-एक कर बेहोश हो गए। तीनों मजदूरों को बचाने के लिए मकान मालिक का बेटा टैंक में घुसा था। वह भी बेहोश हो गया। सभी को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।