मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया में भारत के 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर MTech कर रहे 22 साल के एक भारतीय छात्र नवजीत संधू को मारने का आरोप है। आरोपी भाइयों का नाम अभिजीत और रॉबिन गार्टन हैं, और वे हरियाणा में करनाल के रहने वाले हैं।उन्हें अमेरिका के न्यू साउथ वेल्स से गिरफ्तार किया गया था। नवजीत के रिश्तेदार ने बताया कि 4 दिन पहले रविवार (5 मई) को कुछ भारतीय छात्रों के बीच में मकान के किराए को लेकर हो रही झड़प को सुलझाने की कोशिश कर रहा था।इसी बीच एक छात्र ने उसके सीने में तीन बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान नवजीत के एक दोस्त श्रवण कुमार को भी चोटें आईं। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने हाल ही में आरोपियों और मारे गए युवक की तस्वीर जारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवजात 9 नवंबर 2022 को पढ़ाई के लिए वीजा लेकर ऑस्ट्रेलिया गया था। वह मेलबर्न के एक कॉलेज से MTech की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता पेशे से एक किसान हैं, जिन्होंने बेटे की पढ़ाई के लिए अपनी डेढ़ एकड़ की जमीन बेच दी थी।