सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना की एंट्री हो गई है। फिल्म मेकर्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह अनाउंसमेंट की। मेकर्स ने लिखा, ‘हम सलमान के अपोजिट फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका का स्वागत करते हैं। दोनों का ऑन-स्क्रीन मैजिक देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’ वहीं रश्मिका ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘काफी वक्त से आप लाेग मुझसे मेरे अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रहे थे। ये रहा सरप्राइज। सिकंदर का हिस्सा बनकर शुक्रगुजार हूं।’ इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान का एक फाेटो वायरल है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘सिकंदर’ के सेट का ही है और सलमान ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।