अमिताभ बच्चन 81 साल की उम्र में भी जबरदस्त एक्टिव हैं। वे लगातार किसी न किसी प्रोजेक्ट में बिजी रहते हैं। उन्हें फैंस से जुड़े रहना अच्छा लगता है। ऐसे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में वे एपल विजन प्रो पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने ये गैजेट पहली बार ट्राई किया और उन्हें ये बेहद पसंद आया। इसको ट्राई करने के बाद उन्होंने इस गैजेट की तारीफ में एक कैप्शन भी लिखा।बिग बी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “Wooaaaaah…एपल विजन प्रो बिल्कुल परे। इस ‘बेबी’ को पहनने के बाद आपकी व्यूइंग कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। अभिषेक ने मुझे इससे परिचित कराया है।” उल्लेखनीय है कि यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसे AR और VR टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। डिवाइस यूजर के आस-पास की जगह की सटीक मैपिंग कर 3डी तस्वीर तैयार कर देता है।