कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का पहला पोस्टर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है। कार्तिक आर्यन ने खुद इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। कार्तिक आर्यन ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, “चैंपियन आ रहा है। मेरे करियर की सबसे खास और चुनौतीपूर्ण फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।” पोस्टर देखकर एक बात तो दावे से कही जा सकती है कि कार्तिक का ऐसा अवतार पहली बार देखने को मिलेगा। कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ पैरालंपिक गोल्ड मैडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है।पोस्टर में कार्तिक आर्यन काफी लीन बॉडी वाले लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लंगोट पहना हुआ है और मिट्टी से सने हुए वो दौड़ लगा रहे हैं। फर्स्ट लुक में कार्तिक आर्यन बेहद कॉन्फिडेंट लगने के साथ खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के लिए वजन कम किया है और दमदार फिजीक बनाई है, जो पोस्टर में साफ झलक रहा है