मदुरनथकम । तमिलनाडु के मदुरनथकम में बुधवार रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि चेन्नई-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और लॉरी की टक्कर हुई। इसमें 15 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसा तब हुआ, जब लॉरी से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। इस घटना में घायल हुए लोगों को चेंगलापट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।