- वहां इजराइल ने कब्जा किया तो हमास लौट आएगा, फिलिस्तीनियों की सरकार बनाना जरूरी
तेल अवीव
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने जंग के बाद गाजा के भविष्य को लेकर नेतन्याहू के प्लान को नकार दिया है। उन्होंने इजराइली PM को चेतावनी देते हुए कहा कि वे फिलिस्तीनी जमीन पर कभी भी इजराइल का शासन नहीं होने देंगे।इजराइली मिलिट्री हेडक्वार्टर से एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में गैलेंट ने कहा, “हमास के बाद गाजा का अस्तित्व तभी मुमकिन है, जब यहां फिलिस्तीन के लोग ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से सत्ता संभालें। मैं PM बेंजामिन नेतन्याहू से अपील करता हूं कि वे यह फैसले करें कि इजराइल की सेना गाजा पर कंट्रोल नहीं करेगी। हमास के खात्मे के तुरंत बाद वहां नई सरकार का गठन किया जाएगा।”इजराइली रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर सरकार ने सही समय पर गाजा के लिए हमास का विकल्प नहीं ढूंढा तो इजराइल का मिलिट्री ऑपरेशन कमजोर पड़ जाएगा। हमास फिर से अपनी जड़ें जमाना शुरू कर देगा और इससे उसे अपनी ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी। फिर हमारी सेना को दोबारा उन जगहों पर जंग लड़नी पड़ेगी जहां हम पहले ही ऑपरेशन चला चुके हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हमास के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद यह पहला मौका है जब नेतन्याहू के सरकार के ही किसी मंत्री ने उन्हें खुले तौर पर चुनौती दी है। गैलेंट के इस बयान के बाद इजराइल के सत्ताधारी गठबंधन गुस्से में है। सरकार में शामिल नेता PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।गैलेंट के बयान के कुछ ही घंटों बाद नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास हार नहीं जाता तब तक गाजा के भविष्य पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। गाजा के संगठन हमास और फतह का जिक्र करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि वो ‘हमास्तान’ को ‘फतहस्तान’
नहीं बनने देंगे।