इंदौर/धार । इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर बेटमा के पास बुधवार रात करीब 10:30 बजे सड़क हादसा हो गया। फोरलेन पर एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक महिला सहित 8 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार सुबह सभी शवों को जिला अस्पताल इंदौर लाया गया। यहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक कार सवार आलीराजपुर के बोरी गांव में कार्यक्रम से लौट रहे थे। उन्हें गुना जाना था। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस, प्रशासन की टीमें और एंबुलेंस बाद में पहुंचीं।ASP इंदौर रूपेश द्विवेदी ने बताया कुल 9 लोग वाहन में थे। आठ की मौत हो गई है, एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।DSP उमाकांत चौधरी ने बताया मृतकों में एक पुलिस सिपाही भी शामिल है। वह ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में पदस्थ था।