- UP-राजस्थान समेत 11 राज्यों में लू का अलर्ट, 24 राज्यों में बारिश की संभावना
नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में अचानक तूफान और बारिश के दौरान तीन जिलों में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। इनमें से 11 मौतें मालदा में हुईं, जबकि मुर्शिदाबाद और जलपाईगुड़ी में 1-1 व्यक्ति की जान गई। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।मालदा जिला मजिस्ट्रेट ने नितिन सिंघानिया ने बताया कि प्रशासन सभी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजा और अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपए देगा। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीटवेव का अलर्ट है। जबकि, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र समेत 24 राज्यों में बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश में तापमान 43 से 46 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा 46.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इन राज्यों में पारा 43 डिग्री के पार ही रहेगा।