टीवी सेंसेशन और सुंबुल तौकीर के रुमर्ड बॉयफ्रेंड फहमान खान दिवंगत एक्टर फराज खान के छोटे भाई हैं। फराज खान को साल 1998 में आई फिल्म ‘मेहंदी’ से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसमें उनके अपॉजिट रानी मुखर्जी थीं। फिल्म हिट हुई थी। इस फिल्म ने शानदार काम किया। फहमान ने अपने भाई को याद किया और ‘मेहंदी’ के सीक्वल और रीमेक को लेकर बात की। फहमान से जब पूछा गया कि क्या ‘मेहंदी’ के रीमेक में अपने दिवंगत भाई का किरदार निभाना चाहेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता।फहमान ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं उनकी जगह लेना चाहूंगा या नहीं। बता दें, ‘मेहंदी’ का डायरेक्शन हामिद अली खान ने किया था। इसमें फराज ने निरंजन चौधरी नाम के लड़के का किरदार निभाया था, जो लालची है। दहेज को लेकर अपनी पत्नी के साथ बुरा व्यवहार करता है। फराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत विक्रम भट्ट की 1996 की फिल्म ‘फरेब’ से की थी। इसके बाद उन्हें ‘पृथ्वी’, ‘मेहंदी’ और ‘चांद बुझ गया’ जैसी फिल्मों में देखा गया।