नोएडा पुलिस जीएसटी फ्रॉड से जुड़े हुए आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी कर रही है। इसी क्रम में 3 और गिरफ्तारी थाना सेक्टर-20 पुलिस ने की है। इन आरोपियों पर 25- 25 हजार का इनाम रखा गया था।इन्होंने फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर अरबों रुपयों की आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) का फ्रॉड किया था। इनके कब्जे से 3 लैपटॉप, 5 मोबाइल फोन व फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर-20 पुलिस व सीआरटी/स्वाट की सयुंक्त टीम ने ऋषभ जैन, तरुण जिंदल और शुभम जिंदल को दिल्ली और जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा आईटीसी फ्राड कर सरकार को भारी मात्रा मे क्षति पहुंचाई गई है। अभियुक्त अपने अवैध हित को हासिंल करने के लिए फर्जी जीएसटी फर्म तैयार करवाते थे और उन्हीं फर्जी जीएसटी फर्मों से फर्जी इन्वॉयस/बिलिंग कर अवैध लाभ अर्जन करते थे। इस मामले में अब तक कुल 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त द्वारा पिछले पांच वर्षों से फर्जी फर्म जीएसटी नंबर सहित तैयार कराकर फर्जी बिल का उपयोग कर जीएसटी रिफन्ड कर प्राप्त कर सरकार को हजारों करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का अपराध किया जा रहा था, जिसमें पूर्व में इनके गिरोह के कुल 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा फर्जी कम्पनियों से 350 करोड़ से अधिक धनराशि का आईटीसी का क्लेम प्राप्त किया गया है।