नेपोटिज्म पर एक बार से बहस छिड़ गई है। इस बारे में वो एक्टर्स बात कर रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बना चुके हैं। इस बात से करण जौहर भी खासे खफा नजर आ रहे हैं। उन्होंने राजकुमार राव और जाह्नवी से बातचीत में अपनी फीलिंग्स बयां की। करण के मुताबिक एक्टर्स इसे एक टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि उन्हें और फेम मिल सके। करण का ये बयान अब वायरल हो रहा है। यूजर्स का मानना है कि फिल्ममेकर परिणीति चोपड़ा को टार्गेट कर रहे हैं।करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन्स के यूट्यूब चैनल पर जाह्नवी और राजकुमार का इंटरव्यू लिया, जो अपनी आने फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का प्रमोशन कर रहे हैं। तीनों के बीच काफी कैंडिड बातचीत हुई। इस दौरान करण ने अपने ऊपर लगे नेपोटिज्म के आरोपों पर सफाई दी और अपना दुख भी जाहिर किया। राजकुमार से सवाल करते हुए करण ने कहा कि क्या आउटसाइडर्स के मन में सही मायने में उन लोगों के लिए इतना गुस्सा है, जो प्रीविलेज्ड हैं।