- जांच के लिए SIT का गठन
मुंबई
मुंबई के घाटकोपर में 13 मई को गिरे 250 टन वजनी होर्डिंग हादसे में बुधवार (22 मई) को एक और शख्स की मौत हो गई। मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है। हादसे में 74 लोग जख्मी हुई थे। घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर गिरा अवैध होर्डिंग ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का था। इसके मालिक भावेश भिंडे को पुलिस ने 16 मई को उदयपुर से गिरफ्तार किया था। उस पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज है।मुंबई पुलिस ने बुधवार को बताया कि मामले के जांच के लिए SIT गठित कर ली गई है। SIT ने मुख्य आरोपी भावेश भिंडे के आवास की जांच भी की है, जहां से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।भावेश के अलग-अलग बैंकों में कुल 7 खाते हैं। SIT इन बैंक खातों की जांच करते हुए पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भावेश को ठेका कैसे मिला और उसने इससे कितनी कमाई की।