नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमायेंगे। इस चरण के लिए एक जून को मतदान होना है। इन सीटों के लिए नामांकन पत्र दायर करने की अंतिम तिथि 14 मई तक कुल 2105 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इनकी जांच के बाद 954 नामांकन पत्र वैध पाए गए। नाम वापस लेने की तिथि के बाद उम्मीदवारों की संख्या 904 रह गयी। इस चरण में पंजाब तथा उत्तर प्रदेश की 13-13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ , ओडिशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ की एक सीट के लिए वोट डाले जायेंगे। सातवें चरण में पंजाब की 13 सीटों के लिए सबसे अधिक 598 तथा उत्तर प्रदेश की भी 13 सीटों के लिए 495 पर्चे भरे गये। बिहार की जहानाबाद संसदीय सीट के लिए सर्वाधिक 73 नामांकन पत्र मिले। पंजाब की लुधियाना सीट के लिए 70 नामांकन पत्र दायर किये गये। इस चरण में एक सीट पर लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या 16 है।