नई दिल्ली । स्वाति मालीवाल केस में गिरफ्तार केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस बुधवार को मुंबई से वापस ले आई। उन्हें मंगलवार को उनके iPhone का डाटा रिकवर करने के लिए मुंबई ले जाया गया था।बिभव कुमार पांच दिन की पुलिस कस्टडी में हैं। उन्होंने गिरफ्तारी से पहले अपने iPhone को फॉर्मेट करके डाटा किसी और को ट्रांसफर किया था। उन पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास में मारपीट करने का आरोप है। बिभव का फोन, लैपटॉप और केजरीवाल के घर की CCTV रिकॉर्डिंग को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। बिभव की कस्टडी गुरुवार तक है।