बाहुबली फेम साउथ इंडियन स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ लंबे समय से लाइमलाइट में है। हर किसी को इसे बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी आए दिन खबरें आती रहती हैं। आज बुधवार (5 जून) को फिल्म के मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि ट्रेलर 10 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की है।मेकर्स ने ट्वीट में प्रभास का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक नई दुनिया 10 जून को ‘कल्कि 2898 एडी’ ट्रेलर का इंतजार कर रही है।” पोस्टर में देखा जा सकता है कि फिल्म में ‘भैरव’ का किरदार निभाने जा रहे प्रभास एक पहाड़ की चोटी पर खड़े हुए दिख रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, “सब कुछ बदलने वाला है।” इस साइंस-फिक्शन फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।