सनी देओल बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। 90 के दशक से लेकर अब तक सनी ने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। पिछले साल एक्टर की ‘गदर 2’ ने तो बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था और छप्पर फाड़ कमाई की थी। वहीं सनी ने अब अपने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।सनी ने अपने न्यू लुक की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की हैं। अलग-अलग एंगल से ली गई इन तस्वीरों में एक्टर काफी यंग लग रहे हैं। उन्होंने अपने सिर पर हैट लगाया हुआ है और सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं। एक्टर इस दौरान बियर्ड के साथ बेयर चेस्ट में नजर आ रहे हैं।तस्वीरों की इन सीरीज को शेयर करने के साथ एक्टर ने अपनी फिल्म गदर का डायलॉग भी लिखा है। सनी ने लिखा है, “हिंदुस्तान जिंदाबाद है,जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा। कुछ नए लुक जारी कर रहे हैं।” साथ ही उन्होंने हैशटैग न्यू लुक, समर भी मेंशन किया है।”वहीं फैंस एक्टर की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा,’ गदर मचा दी पाजी.”एक अन्य ने लिखा, “लवली ट्रांसफॉर्मेशन लुक सर,” वहीं एक और ने लिखा, “ अल्टीमेट लुक,”।