खतरों के खिलाड़ी 14’ में असीम रियाज लौट आए हैं। कहा जा रहा है कि शो से निकाले जाने के बाद असीम रियाज को इस बात का एहसास हुआ कि उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सेट पर रोहित शेट्टी, शालीन भनोट और अभिषेक कुमार के साथ झगड़ा करके मूर्खता की। ऐसे में उन्होंने शो के होस्ट रोहित शेट्टी से माफी मांगी और फिर रिएलिटी शो में वापसी की है।जब असीम ने रोहित शेट्टी से माफी मांगी तब रोहित को लगा कि असीम को सच में अपने एक्शन पर शर्मिंदगी हो रही है इसलिए उन्होंने अपना एलिमिनेशन का फैसला वापस लेते हुए असीम को एक बार फिर अपने शो में जगह दे दी।याद दिला दें, रोमानिया में कुछ दिन पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के सेट पर असीम और रोहित के बीच बहस हो गई थी। दरअसल, असीम ने स्टंट करने से इनकार कर दिया था क्योंकि उन्हें डर लग रहा था। ऐसे में रोहित ने उनसे कहा कि वह इस तरह स्टंट को छोड़ नहीं सकते हैं।असीम बहस करने लगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह स्टंट बहुत जोखिम भरा लग रहा है। ऐसे में रोहित ने उन्हें समझाया कि उनकी टीम ये स्टंट कर चुकी है और ये सब विशेषज्ञों के अंडर में हो रहा है। इसके बाद भी असीम नहीं माने और जब शालीन भनोट और अभिषेक कुमार ने उन्हें इसके लिए मनाने की कोशिश की, तो वह उनके साथ भी बहस करने लगे। ऐसे में रोहित ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया।