कभी चॉकलेटी हीरों के तौर पर पेड़ों के इर्द गिर्द चक्कर लगाते हुए गाने गाते नजर आते बॉबी देओल ने कभी नहीं सोचा था कि उनका सफलता के साथ चल रहा करियर एकदम से ठंडा पड़ जाएगा और वे बेरोजगार होकर गुमनाम जिन्दगी जीने को मजबूर हो जाएंगे। कई साल तक गुमनामी के अंधेरे में रहने के बाद उनके पास प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम आई, जिसे उन्होंने तुरन्त अपने हाथों में ले लिया। इस सीरीज ने बॉबी को एक बार फिर से सिनेमा दुनिया में पदार्पण कराने में सफलता प्राप्त की। आश्रम के बाद उन्हें कुछ और फिल्मों और वेब सीरीज में मौका मिला लेकिन संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने उन्हें जो लोकप्रियता दिलाई वह किसी तारीफ की मोहताज नहीं है। इस फिल्म के 15 मिनट के रोल ने उन्हें हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ दक्षिण सिनेमा का भी द्वार खोल दिया।1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ से धमाल मचा दिया था। महज 10-15 मिनट के रोल में ही बॉबी ने समां बांध दिया। नेगेटिव शेड में होने के बावजूद बॉबी फैंस के दिलों में उतर गए। इसके बाद से बॉबी की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ गई है। उनके पास ढेरों ऑफर आ रहे हैं।