वेब सीरीज ‘मिर्जापुर-3’ सीरीज 5 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इससे पहले बीना त्रिपाठी ने कुर्सी के खेल के लिए कमर कस ली है। उनका एक लेटेस्ट पोस्टर इंटरनेट पर वायरल है।इसमें वो एक छोटे बच्चे को लिए दिखाई दे रही हैं। उनके सामने चेस रखा हुआ है। इसे खुद बीना का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा-छोटा प्यादा… बड़े खेल की तैयारी?इस पोस्टर को AI द्वारा बनाया गया है। मगर ये पोस्टर इतना दमदार है कि आते ही वायरल हो गया। इसे देखने के बाद लोग कहने लगे कि मिर्जापुर की गद्दी पर तो राज बीना त्रिपाठी का ही होगा। इस सीरीज में इस बार अखंडानंद और गुड्डू भैया के साथ ही बीना भाभी भी गद्दी के लिए लड़ती दिखाई देंगी।‘मिर्जापुर-3’ में पंकज त्रिपाठी और अली फजल लीड रोल में हैं. इसके अलावा विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलांग, हर्षिता कौर, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा जैसे स्टार्स इस बार दिखाई देंगे। इस सीरीज का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने मिलकर किया है।