बाहुबली फेम अनुष्का शेट्टी ने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करके फैंस को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि वे एक बीमारी से जूझ रही हैं। उन्हें लॉफिंग डिसॉर्डर हो गया है। इस बीमारी की वजह से कई बार अचानक से सेट पर शूटिंग तक रोकनी पड़ जाती है।अनुष्का शेट्टी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए इस पर विस्तार से बात की। एक्ट्रेस को हंसने से संबंधित बीमारी हुई है। जिसमें कोई भी लगातार काफी देर तक हंसते रहता है। अनुष्का शेट्टी भी इन्हीं समस्याओं का सामना कर रही है।एक इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा, ‘’मुझे एक लॉफिंग डिसीज है। आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि हंसना भी एक बीमारी हो सकती है, लेकिन मेरे केस में ऐसा ही है। अगर मैं एक बार हंसना शुरू करती हूं तो 15-20 मिनट तक मेरे लिए हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है। कोई कॉमेडी सीन देखते हुए या शूट करते हुए मैं हंसते-हंसते जमीन पर लोट-पोट हो जाती हूं। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि इस वजह से शूटिंग रोकनी भी पड़ गई है।’’