बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान’ की वजह से सुर्खियों में हैं। वह नए सीजन के साथ कमबैक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘सिनेमा सिर्फ एंटरटेनमेंट के बारे में नहीं है, यह एक कहानीकार का सपना है।उन्होंने कहा कि द इनविंसिबल्स’ मेरे लिए यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि ये सपने कभी न भुलाए जाएं।पिछले सीजन में लेजेंडरी स्क्रीन राइटर सलीम खान, डायरेक्टर महेश भट्ट, हेलेन, जावेद अख्तर, वहीदा रहमान, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे हस्तियां शो में शामिल हुईं थीं।दूसरे सीजन में डेविड धवन, शबाना आजमी, आशा पारेख, सुभाष घई, रमेश सिप्पी और प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज नजर आएंगे।अरबाज ने कहा कि यह सीजन उनके पैशन, उनके टैलेंट और स्क्रीन पर उनके द्वारा बनाए गए जादू को सेलिब्रेट करता है। यह उन कलाकारों के साथ एक खास बातचीत है, जो कहानीकारों को प्रेरित करते हैं और बताते हैं कि उन्होंने जो किया वह कैसे किया।