इस्लामाबाद । पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में पिछले तीन दिन में भीषण गर्मी के दौरान लू लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और हजारों लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव दल और स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी है। चिकित्सकों ने बताया कि तेज गर्मी के कारण कई मरीजों के शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) हो गयी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।