कमल हासन की नई फिल्म ‘इंडियन 2’ रिलीज होने वाली है। 28 साल बाद फिल्म का सीक्वल देखने के लिए कमल के फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है, जिसने दर्शकों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में, फिल्म के निर्देशक शंकर ने ‘इंडियन 2’ को दो भागों में बांटने को लेकर बात की है।’इंडियन 2’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कमल हासन ने बताया था कि वो ‘इंडियन’ में काम करना नहीं चाहते थे। वहीं, फिल्म के निर्देशक शंकर ने भी अपनी इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प बात बताई। दरअसल, शंकर ने ‘इंडियन 2’ को दो भागों में बांटने की योजना बनाई है और ‘इंडियन’ फिल्म का तीसरा भाग भी आएगा। शंकर ने ‘इंडियन’ और ‘इंडियन 2’ में फर्क बताते हुए कहा कि पहले भाग की कहानी केवल एक ही राज्य के आस-पास घूमती थी और दूसरे भाग की कहानी सभी राज्यों में चलती है। ऐसे में ‘इंडियन 2’ में एक लंबी कहानी देखने को मिलती है। बता दें कि यह फिल्म 12 जुलाई, 2024 को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज होगी।