हावेरी (कर्नाटक)
कर्नाटक के हावेरी में ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली चौक पर शुक्रवार तड़के एक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वैन और ट्रक की टक्कर में दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मारे गए दोनों बच्चे चार और छह साल के थे। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना तड़के करीब पौने चार बजे उस समय हुई, जब वैन ने हावेरी जिले के ब्यादगी में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर सड़क किनारे खड़े को पीछे से टक्कर मार दी।मामले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि वैन में कुल 17 लोग सवार थे। इनमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। चार घायलों में से दो अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं। हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित चिंचोली मायाक्का देवस्थान से शिवमोगा जिले में अपने गांव येमेहट्टी जा रहे थे। ट्रक राजमार्ग के किनारे खड़ा था। टेम्पो ट्रैवलर ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी।पुलिस को संदेह है कि वैन चालक को नींद आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।