शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ पिछले साल रिलीज हुई थी। फिल्म ने ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनिया भर में दमदार कमाई की। अब शाहरुख खान की फिल्म जापान में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। ‘जवान’ 29 नवंबर को जापान में रिलीज होगी और फिल्म के लिए 5 जुलाई से एडवांस बुकिंग भी शुरू होने जा रही है।शाहरुख खान की ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड 1167.3 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था। इसी कलेक्शन के साथ फिल्म ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर जगह बनाई है। वहीं अब जापान में रिलीज के साथ फिल्म 1200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की तैयारी कर रही है।जापान में फिल्म की रिलीज ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि ये ‘जवान’ के कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन को 1200 करोड़ तक बढ़ा सकता है। ऐसे में फिल्म अब ब्लॉकबस्टर ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ 2’ को मात दे सकती है।