बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आई। उन्होंने फिल्म में ‘अमरजोत’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वह अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट रहती हैं। परिणीति ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर इंटरएक्टिव सेशन रखा और फैंस के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई मिथकों को भी खारिज किया।अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा: “बहुत अच्छा लगा! आइए भारत के बारे में आम मिथकों को तोड़ें… मुझे वीडियो/मिथक भेजें!”एक फैन ने मिथक को तोड़ते हुए कहा, “सरदार और पंजाबी अपनी बातों में ‘बल्ले बल्ले’ नहीं कहते!”परिणीति ने जवाब दिया, “हां! और सब कुछ चक दे फट्टे नहीं होता… लस्सी हमारा एकमात्र बेवरेज नहीं है।”एक अन्य यूजर ने लिखा: “राजस्थान में रहने वाला हर व्यक्ति रेगिस्तान में अपने सिर पर पानी के कई बर्तन लेकर चलता है।”इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “यह एक ब्यूटीफुल ट्रेडिशनल इमेज है! लेकिन राजस्थान में कमर्शियल और मॉर्डन शहर भी हैं।”