मनोज बाजपेयी की सबसे बहुचर्चित फिल्म ‘सत्या’ के 26 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 26 साल पहले 3 जुलाई 1998 में रिलीज हुई थी। इस मौके पर एक्टर ने पुरानी यादें ताजा करते हुए फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की।मनोज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कई तस्वीरें शेयर की। इसमें पोस्टर और पॉपुलर सॉन्ग ‘सपने में मिलती है’ की झलक शामिल है।’सपने में मिलती है’ गाना शेफाली शाह और मनोज बाजपेयी पर फिल्माया गया था।एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में फिल्म का मशहूर डायलॉग लिखा, ‘’मुंबई का किंग कौन?’’बता दें कि यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर बनी है। इसमें मनोज बाजपेयी ने डॉन भीकू म्हात्रे का किरदार निभाया था, जिसने अपने दुश्मनों का खात्मा कर दिया और वो समंदर किनारे आकर चिल्लाता है- ‘मुंबई का किंग कौन, भीकू म्हात्रे…’ इस दमदार सीन और मूवी ने मनोज बाजपेयी को स्टार बना दिया।