जम्मू । श्री अमरनाथ यात्रा के लिए कुल 6919 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शुक्रवार को यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से कश्मीर के पहलगाम और बालटाल मार्गों के लिए श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।आज सुबह 6919 तीर्थयात्रियों का आठवां जत्था आधार शिविर से रवाना हुआ।कुल 2542 तीर्थयात्री 109 वाहनों के बेड़े में बालटाल के लिए रवाना हुये और 4377 तीर्थयात्री 150 वाहनों के बेड़े में गुफा मंदिर के लिए रवाना हुये।पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किये। बाबा अमरनाथ की यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी। जम्मू से पहला जत्था 28 जून को रवाना हुआ था। यह तीर्थ यात्रा 52 दिन की है। यह 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।