एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना ने अपना नया म्यूजिक वीडियो ‘रह जा’ रिलीज किया। इस दौरान बताया कि उन्हें रोमांस के सभी शेड्स पसंद हैं और वह हमेशा से दिल टूटने के बारे में लिखना पसंद करते है।आयुष्मान ने कहा, “जब दिल टूटता है, तो लोगों में इमोशन्स की बाढ़ आ जाती है। मुझे रोमांस के सभी शेड्स पसंद हैं और मैं हमेशा से दिल टूटने के बारे में लिखना पसंद करती हूं। यह रॉ, अनफिल्टर और प्योर इमोशन्स होता है।”एक्टर ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि कोई टूट जाता है, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें किसी से प्यार करना, उनकी परवाह करना या लगातार उनको याद करना बंद कर दिया है।उन्होंने कहा, “’रह जा’ दिल टूटने के दर्द को दिखाने का मेरा प्रयास है। जब दिल टूट रहा हो तो, प्यार में तड़प कैसी होती है, इस गाने में महसूस किया जा सकता है।”आयुष्मान ने इससे पहले ‘पानी दा रंग’, ‘सादी गली आजा’, ‘मिट्टी दी खुशबू’, ‘नज़्म नज़्म’ और ‘मेरे लिए तुम काफ़ी हो’ जैसे गाने गाए हैं।