एक्टर अविनाश तिवारी को हाल ही में कॉमेडी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में देखा गया। इसमें उनकी दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ समय निकाल वो हाल ही में कश्मीर पहुंचे और उस अनुभव को जादुई बताया।इस दौरा इसलिए भी खास था क्योंकि कश्मीर में ही उन्होंने सितंबर 2018 में आई फिल्म ‘लैला मजनू’ की शूटिंग की थी।एक्टर ने श्रीनगर, तोसा मैदान के सुंदर हिल स्टेशन और कुलगाम में चेरनबल जैसी जगहों की सैर की।उन्होंने आईएएनएस को बताया कि वे एक ‘क्रेजी ऑफ-रोडिंग’ सेशन के लिए भी गए, जो बहुत मजेदार रहा।उन्होंने कहा, ‘’कश्मीर का मेरा हालिया ट्रिप वाकई जादुई भरा रहा। कश्मीर हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगा, क्योंकि मैंने फिल्म ‘लैला मजनू’ के दौरान यहां अपनी जिंदगी की सबसे खूबसूरत यादें संजोई।’’’लैला मजनू’ एक्टर के करियर की तीसरी फिल्म हैं। इसमें ‘एनिमल’ स्टार तृ्प्ति डिमरी भी हैं। यह फिल्म लैला और मजनू की कहानी पर आधारित है। इसका निर्देशन लेखक इम्तियाज अली के भाई साजिद अली ने किया है।अविनाश ने कहा कि जब भी उन्हें अपनी लाइफ में शांति चाहिए होती है, तो वह कश्मीर जाते हैं।