अमृतसर । पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मॉड्यूल को तोड़ा है। खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने टारगेट किलिंग की योजना बना रहे आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से हथियार भी बरामद किए हैं।शुरुआती जांच में पता चला है कि इस आतंकी के हैंडलर यूएसए बेस्ड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और इटली बेस्ड आतंकी रेशम सिंह है। जिनके निर्देश पर वह वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस ने आरोपी से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा गोलियां और 1 खाली गोली का खोल बरामद किया है।गिरफ्तार आतंकी की पहचान गुरदासपुर के घनी के बांगर निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी अमृतसर के ग्रामीण इलाके में पनाह लिए हुए था।