बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और नेशनल अवॉर्ड विजेता पंकज त्रिपाठी अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए जाने जाते है। वह लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के बजाय साधाराण जिंदगी जीना पसंद करते है।अपने लाइफस्टाइल को लेकर उन्होंने कहा, “आपने देखा होगा कि मैं अपनी निजी जिंदगी में कैसा हूं। मैं एक मिडिल क्लास व्यक्ति हूं। मेरा काम भले ही ऐसा न लगे, लेकिन मेरे जीने का तरीका वास्तव में वैसा ही है… मैं अपनी जिंदगी को बिल्कुल ऐसे ही एन्जॉय करता हूं।’’वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को कैसे बैलेंस करते हैं?एक्टर ने कहा, ‘’मैंने अपना काम कम कर दिया है, ताकि मैं अब जिंदगी को बेहतर तरीके से बैलेंस कर सकूं। मैं अभी घर पर हूं।जब तक मेरी पत्नी मुझसे परेशान नहीं हो जाती, मैं घर पर ही रहूंगा… अभी मैं कम काम कर रहा हूं। पहले मैं ज्यादा काम करता था और बहुत बिजी रहता था… मैं कुछ समय के लिए कम काम करूंगा।’’