नयी दिल्ली । निर्माण मजदूरों के पंजीकरण, नवीनीकरण और हितलाभ की मांग तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध राष्ट्रीय राजधानी के भवन निर्माण मजदूर संगठनों ने शुक्रवार को दिल्ली भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के मुख्यालय प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में श्रमिक संगठनों ने बोर्ड की उप सचिव माला सूद को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली में भवन निर्माण के मजदूरों का बिना किसी भेदभाव के पंजीकरण और नवीनीकरण व्यवस्था की जानी चाहिए। मजदूरों को उनके निर्धारित लाभ और सुविधायें समय पर उपलब्ध कराने चाहिए। इसके अलावा भ्रष्टाचार को ‘’ कतई सहन नहीं ’’ की नीति अपनायी जानी चाहिए और भ्रष्ट प्रतिनिधिमंडल में शामिल दिल्ली असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव और निर्माण मजदूर अधिकार अभियान के संयोजक थानेश्वर दयाल आदिगौड़ ने कहा कि दिल्ली में निर्माण श्रमिकों को उनके निर्धारित लाभ नहीं दिये जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मजदूरों को कल्याण बोर्ड का लाभ मिल रहा है जो निर्माण श्रमिक नहीं है।