मध्य प्रदेश में रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अनंतपुर वार्ड 10 सोनोरा बाईपास के पास बीती देर रात अनंतपुर में डकैती की बड़ी घटना हो गई है। आपको बता दें कि बीती देर रात लगभग 1 से 1.30 बजे के बीच 10 की संख्या में हथियार के साथ घर के अंदर दाखिल हुए बदमाश घर में मौजूद पति-पत्नी को बंधक बनाकर 6 लाख नगद और सोने चांदी के जेवरात लूट ले गए हैं।पीड़ित चन्द्रशेखर सिंह पटेल के द्वारा इस घटना की जानकारी विश्वविद्यालय थाने को दी गई थी। जहां मौके पर एसपी, एडिशनल एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक, सहित विश्वविद्यालय थाना प्रभारी आशीष मिश्रा व थाने का समस्त बल एफएसएल, फिंगर प्रिंट एवं डाक स्क्वाड मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किया। बताया गया कि देर रात तकरीबन 1 से 1.30 बजे के बीच में नकाबपोश 10 की संख्या में बदमाश घर के अंदर घुसे जो हथियार लेस थे।बदमाशों ने घर में सो रहे पति-पत्नी को हथियार के दम पर हाथ पांव बॉन्ध कर बंधक बना लिया। इसके बाद घर के अंदर रखे सोने चांदी की जेवरात एवं 6 लाख नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए हैं। पीड़ित द्वारा बताया गया कि लगभग 1 बजे नकाब पहनकर एवं हाथों में पिस्तौल लेकर 10 की संख्या में बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए थे और हम लोगों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे गए हैं।