नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चलाया। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा भी बढ़ा दी ताकि किसी भी नागरिक की घुसपैठ या अवैध प्रवेश को रोका जा सके। बीएसएफ मेघालय के महानिरीक्षक (आईजी) हरबक्स सिंह ढिल्लों ने कहा कि इस समय बांग्लादेश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी पहली चिंता है। 18 जुलाई से अब तक बीएसएफ के मेघालय फ्रंटियर ने पूर्वी खासी हिल्स जिले में दावकी एकीकृत चेक पोस्ट के माध्यम से 574 भारतीय, लगभग 435 नेपाली और आठ भूटानी छात्रों को प्रवेश की सुविधा प्रदान की है।