अगली सुनवाई अाज
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली के निदेशक को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक परीक्षा में एक प्रश्न के सही उत्तर पर राय बनाने के लिए संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने को कहा। कुछ छात्रों ने प्रश्न के दो विकल्पों के लिए अंक देने के NTA के फैसले को चुनौती दी। पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले मामले की सुनवाई कल यानी 23 जुलाई को जारी रहेगी। NEET मामले पर कोर्ट ने भी ये स्वीकार किया है कि गड़बड़ी हई है लेकिन ये किस स्तर की है इसपर कुछ कहना अभी मुश्किल है। एडवोकेट श्वेतांक सैलकवाल NTA ने कहा कि हमें डेटा उपलब्ध कराया गया है। इसमें अनियमितताओं को कोर्ट के सामने चिह्नित किया गया है। हम दर्शाना चाहते हैं कि (NEET)पेपर लीक हुआ था और ये निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि किस स्तर पर पेपर लीक हुआ है। इसलिए पेपर दोबारा होना चाहिए।बता दें कि नीट-2024 के पेपर लीक होने और परिणाम में गड़बड़ी को लेकर बीचते कुछ समय से सरकार पर काफी दबाव है। इसी पर अब देश की सर्वोच्च अदालत में सुनवाई हो रही है। एक पक्ष परीक्षा को रद्द कर दुबारा करवाने की मांग कर रहा है। वहीं जिन्हें मेरीट में स्थान मिला है वो ऐसा नहीं चाह रहे हैं।पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह बात मानी है कि नीट-2024 का पेपर लीक हुआ है। इसका दायरा कितना बड़ा है, इस पर केंद्र सरकार व एनएटी से जवाब मांगा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अभी परीक्षा को रद्दे करने का फैसला नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा कि परीक्षा को रद्द करना आखिर उपाय हो सकता है।हालांकि इस विवाद को लेकर 1500 से अधिक बच्चों की दुबारा परीक्षा हो चुकी है और उसका परिणाम भी आ चुका है। विवाद के चलते अभी तक नीट-2024 क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स की काउंसलिंग भी शुरू नहींहो सकी है। gujaratvaibhav.com