बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘उलझ’ का गाना ‘शौकन’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। यह एक पार्टी ट्रैक सॉन्ग है। गाने में एक्ट्रेस गुलशन देवैया के साथ क्लब में डांस करती नजर आ रही हैं। यह गाना अब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर जान्हवी ने एक रील पोस्ट की है, जिसमें वह हॉट डांस करती दिखाई दे रही हैं।वीडियो में जान्हवी ऑफ शोल्डर टॉप और कार्गो पैंट में नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट शूज पहने हुए हैं और बालों को खुला छोड़ा है। वह अपने दोस्त के साथ डांस करती दिख रही हैं।’शौकन’ को जुबिन नौटियाल, नेहा कक्कड़ और शाश्वत सचदेव ने गाया है।इस गाने को शाश्वत सचदेव ने कंपोज और प्रोड्यूस किया है, जबकि इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं।गाने के बारे में जान्हवी ने कहा, “मैं हमेशा से नेहा कक्कड़ के गानों की फैन रही हूं, और उनके साथ काम करना मेरी विश लिस्ट में शामिल था। ‘शौकन’ में पहली बार उनके साथ काम करने का मौका मिला। यह गाना आपको डांस फ्लोर पर जाने के लिए मजबूर कर देगा। यह हॉट, ग्लैमरस और ग्रूवी है। मुझे लगता है कि शाश्वत, जुबिन और नेहा ने शानदार गाना तैयार किया है।’’