मनीला । फिलीपींस की राजधानी मनीला के दक्षिण में बटांगस प्रांत में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण बुधवार तड़के हुए भूस्खलन में छह महीने की गर्भवती महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि भूस्खलन बुधवार सुबह छह बजे से पहले एगोन्सिल्लो शहर में हुआ। एगोन्सिल्लो शहर की मेयर ङ्क्षसड्रेला रेयेस ने एक रेडियो साक्षात्कार में बताया कि मरने वालों में 28 वर्षीय गर्भवती महिला, उसका नौ वर्षीय बच्चा और उसके 13 और 15 वर्षीय भाई-बहन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने चारों के शव बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के लापता होने की सूचना नहीं है। सुश्री रेयेस ने बताया कि लगातार बारिश और बाढ़ का पानी जमा होने के बावजूद शहर में ग्रामीणों को निकालने का काम जारी है। गौरतलब है कि ‘गेमी’ इस साल फिलीपींस में आया तीसरा तूफान है, जिसके बुधवार रात या गुरुवार सुबह तक देश से चले जाने की उम्मीद है। राष्ट्रीय मौसम ब्यूरो ने हालांकि चेतावनी दी है कि गेमी के चले जाने के बाद भी बारिश जारी रहेगी।