- नई पीढ़ी को मशाल सौंपी; भावुक बेटी ने गले लगाया
वाशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना महामारी से ठीक होकर 7 दिन बुधवार को देश के सामने आए। बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने पर ओवल ऑफिस से देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मैं नई पीढ़ी को मशाल सौंपना चाहता हूं।”बाइडेन का ये ओवल ऑफिस से यह चौथा संबोधन था। बुधवार को उनके एड्रेस के दौरान पत्नी जिल बाइडेन, बेटी ऐशले बाइडेन, बेटा हंटर बाइडेन समेत बाइडेन के नाती-पोते भी वहां मौजूद रहे।बाइडेन की सीट के पीछे भी परिवार के साथ उनकी अलग-अलग तस्वीरें रखी हुई थीं। अपनी 11 मिनट की स्पीच के दौरान बाइडेन ने अमेरिका की राजनीति में उतरने और शिखर तक पहुंचने के बारे में बात की। उनके स्पीच के दौरान पत्नी समेत पूरा परिवार भावुक हो गया। बेटी ऐशले ने बाइडेन को गले भी लगाया।सर्वे में मेरी हार की आशंका जताई गई थी। इससे परेशान होकर रेस छोड़ने का फैसला लिया है।अपने साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के साथियों को हार की तरफ नहीं खींच सकता।नई पीढ़ी को मशाल सौंपना हमारे राष्ट्र को एकजुट करने का सबसे अच्छा तरीका है।बाइडेन ने कहा, “मैं राष्ट्रपति पद का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपने देश से ज्यादा प्यार करता हूं।” बाइडेन बचपन में हकलाते थे। उसका जिक्र करते हुए बाइडेन ने कहा, “आपने एक हकलाने वाले बच्चे को आगे बढ़ने का मौका दिया। मैं इसके लिए सबका शुक्रगुजार हूं। मैंने अपने जीवन के 11 साल देश की सेवा में दिए हैं। यह सिर्फ अमेरिका में ही हो सकता है।”
ट्रंप की हत्या के प्रयास के मामले की होगी जांच
पेंसिल्वेनिया की रैली में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई। इस कोशिश को लेकर अमेरिकी सदन में प्रस्ताव लाया गया। प्रतिनिधि सभा ने घटना की जांच के लिए समर्पित दो दलीय टास्क फोर्स बनाने के लिए मतदान करने की मांग की। इस टास्क फोर्स के गठन के प्रस्ताव को व्यापक द्विदलीय समर्थन मिला। यह प्रस्ताव 416 मत से पारित हुआ।