नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। अब आठ अगस्त को सुनवाई होगी। तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल की पेशी हुई। सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था। इससे पहले 12 जुलाई को अदालत ने आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 25 जुलाई तक बढ़ा दी थी, जिसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। सीएम केजरीवाल के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के कविता की भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई और के.कविता की भी न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।
केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को करेगा विरोध प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी का दावा है कि जेल में केजरीवाल की सेहत लगातार खराब हो रही है. इधर इंडिया गठबंधन सीएम केजरीवाल के गिरते स्वास्थ्य को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रही है. आम आदमी पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर इंडिया ब्लॉक (I.N.D.I.A Bloc) 30 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगा.