बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर भले ही कभी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आती हों, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, फैंस उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों वह यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं। इस दौरान क्लिक की गई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर शेयर कर रही हैं।मीरा ने हाल ही में स्टोरी सेक्शन में पियानो की तस्वीरें शेयर कीं और म्यूजिक के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया।मीरा फिलहाल लंदन में हैं। उन्होंने कलरफुल पियानो की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मैंने इसे नहीं बजाया… लेकिन तस्वीर लेने से खुद को रोक नहीं पाई… इसकी धुन सुनने में जितनी अच्छी लगती है, उतना ही अच्छा यह देखने में लग रहा है।”एडलवाइस पियानो की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह एक सपने जैसा था। सुकून भरा।”उन्होंने ‘द सोलिस’ नामक एक और शानदार पियानो की तस्वीर शेयर की और लिखा, “डू नॉट टच”।मीरा ने लंदन में एक कैफे के बाहर खींची गई तस्वीर भी शेयर की। इसमें वह मोनोक्रोम टॉप के साथ पेस्टल पर्पल पैंट में नजर आ रही हैं और अपनी दोस्त के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘’मॉर्निंग कॉफी और स्ट्रॉबेरी स्विरल्स’’।
साथ में एक हार्ट इमोजी भी शेयर किया।