मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे ब्लू-चिप शेयरों में तेजी और निचले स्तरों पर भारी खरीदारी के दम पर भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार पांच दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। बेंचमार्क सेंसेक्स में 1,293 अंकों की तेजी आई, जबकि निफ्टी शुक्रवार को लगभग 2 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,292.92 अंक या 1.62 प्रतिशत उछलकर 81,332.72 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 1,387.38 अंक या 1.73 प्रतिशत बढ़कर 81,427.18 पर पहुंच गया।एनएसई निफ्टी 428.75 अंक या 1.76 प्रतिशत बढ़कर 24,834.85 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,410.90 और 24,861.15 के रेंज में कारोबार हुआ।सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी, Airtel 4.51 प्रतिशत चढ़ाआज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, JSW स्टील और इंफोसिस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर रहे।