बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और जाने-माने उद्यमी तथा निवेशक निखिल कामथ ने खास बातचीत में अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की। दोनों ने अपने जीवन के कई अनुभव भी शेयर किए।इस बातचीत में रणबीर कपूर और निखिल राजनीति के बारे में भी चर्चा करते नजर आए। निखिल कामथ के यूट्यूब चैनल ‘पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ’ पर चर्चा में उन्होंने और रणबीर कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में किस्से साझा किए और बताया कि कैसे उस अनुभव ने उन्हें अत्यधिक प्रभावित और प्रेरित किया। अभिनेता रणबीर कपूर ने सालों पहले प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात को याद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस अप्रोच को सराहा, जो उन्होंने फिल्मी हस्तियों से मिलते वक्त कायम रखा था। रणबीर मानते हैं कि उनके (पीएम मोदी) व्यक्तित्व में ‘मैग्नेटिक चार्म’ है। रणबीर कपूर ने कहा कि राजनीति के बारे में मैं कुछ सोचता नहीं हूं। लेकिन, मुझे याद है कि हममें से कई पीएम मोदी से 4-5 साल पहले मिलने पहुंचे थे। हमने उनको टीवी पर देखा है। जानते हैं कि वो बहुत अच्छे वक्ता हैं। उनके बोलने का अंदाज शानदार है।